संकल्प पत्र

मैं (वर का नाम) पुत्र श्री जाति उम्र वर्ष निवासी

मैं (वधु का नाम) पुत्री श्री जाति उम्र वर्ष निवासी

हम संयुक्त रूप सें संकल्प लेते है किः-

  1. हम दोनो शादी के पवित्र बन्धन के पश्चात प्रतिज्ञा करते है कि कभी भी दाम्पत्य जीवन में भ्रूण के लिंग परीक्षण नही कराएंगें तथा न ही कभी ऐसे अमानवीय कृत्य में किसी का सहयोग करें।
  2. हमारी बेटी का जन्म होने पर बेटे के समान ही पालन-पोषण, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर समान व्यवहार करेंगे।
  3. बेटा-बेटी में किसी प्रकार का भेदभाव नही करेंगे।
( ________________ )
वर के हस्ताक्षर
( ________________ )
वधु के हस्ताक्षर

विवाह की पुष्टि हेतु शपथ पत्र

मैं पुत्र/पुत्री श्री उम्र जाति निवासी (पूर्ण पता पिता का) शपथ पूर्वक बयान करता / करती हूँ किः-

  1. यह है कि मेरा विवाह श्री / श्रीमति पुत्र/पुत्री श्री निवासी (पूर्ण पता पिता का) के साथ विवाह स्थल (पूर्ण पता विवाह स्थल का) जिला राज्य में दिनांक को सम्पन्न हुआ था।

    (A) विवाह स्थल आपके क्षेत्राधिकारी में आता है अतः मेरा विवाह पंजीयन कर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जावें।

    अथवा

    (B) विवाह स्थल आपके क्षेत्राधिकारी में नही आता हैं लेकिन आवेदन के समय में आपके क्षेत्राधिकारी में मेरी पत्नि श्रीमति / मेरे पति श्री के साथ निवास (पूर्ण पता) पर रह रहा / रही हूँ अतः निवास स्थान के आधार पर मेरा विवाह पंजीयन कर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जावें।

  2. यह है कि अनिवार्य विवाह पंजीयन लागू होने से पूर्व मेरा विवाह होने के कारण आज दिनांक से पहले कही भी विवाह स्थल एवं निवास स्थान के आधार पर विवाह पंजीयन कराकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र नही लिया है ना ही कहीं आवेदन किया है। अब मुझे विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं। वर्तमान में मैं और मेरी पत्नि श्री मति / मेरे पति श्री वैवाहिक दम्पति के रूप में साथ-साथ उपरोक्त पते पर रह रहें हैं। यहाँ से विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के बाद और किसी जगह से विवाह पंजीयन कराकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र नही बनवाउंगी। भविष्य में विवाह पंजीयन हेतु कहीं भी आवेदन नहीं करूंगा / करूंगी।
  3. यह है कि दिनांक तक में अविवाहित / विधुर/तलाकशुदा था/थी। (जो भी उचित हो लिखें)
  4. मैं यह शपथ पत्र अपने विवाह पंजीयन हेतु पूर्ण होश-हवास बिना नशे-पते, जोर जबरदस्ती दबाव के एवं स्वस्थ चित दिमाग से दे रहा/ रही हूँ।
हस्ताक्षर शपथग्रहिता

सत्यापित: मैं उपरोक्त शपथग्रहिता सत्यापित करता / करती हूँ कि शपथ पत्र की मद संख्या 1 से 4 सही एवं सत्य हैं इसमें कुछ भी नही छिपाया गया है अगर इसमें किसी प्रकार की भविष्य में असत्यता पायी जाती है तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा / रहूँगी। ईश्वर मेरा साक्षी हैं बमुकाम जयपुर।

दिनांकहस्ताक्षर सत्यापितकर्ता

विवाह की पुष्टि हेतु शपथ पत्र

मैं पुत्र/पुत्री श्री उम्र जाति निवासी (पूर्ण पता पिता का) शपथ पूर्वक बयान करता / करती हूँ किः-

  1. यह है कि मेरा विवाह श्री / श्रीमति पुत्र/पुत्री श्री निवासी (पूर्ण पता पिता का) के साथ विवाह स्थल (पूर्ण पता विवाह स्थल का) जिला राज्य में दिनांक को सम्पन्न हुआ था।

    (C) विवाह स्थल आपके क्षेत्राधिकारी में आता है अतः मेरा विवाह पंजीयन कर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जावें।

    अथवा

    (D) विवाह स्थल आपके क्षेत्राधिकारी में नही आता हैं लेकिन आवेदन के समय में आपके क्षेत्राधिकारी में मेरी पत्नि श्रीमति / मेरे पति श्री के साथ निवास (पूर्ण पता) पर रह रहा / रही हूँ अतः निवास स्थान के आधार पर मेरा विवाह पंजीयन कर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी किया जावें।

  2. यह है कि अनिवार्य विवाह पंजीयन लागू होने से पूर्व मेरा विवाह होने के कारण आज दिनांक से पहले कही भी विवाह स्थल एवं निवास स्थान के आधार पर विवाह पंजीयन कराकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र नही लिया है ना ही कहीं आवेदन किया है। अब मुझे विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं। वर्तमान में मैं और मेरी पत्नि श्री मति / मेरे पति श्री वैवाहिक दम्पति के रूप में साथ-साथ उपरोक्त पते पर रह रहें हैं। यहाँ से विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र लेने के बाद और किसी जगह से विवाह पंजीयन कराकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र नही बनवाउंगी। भविष्य में विवाह पंजीयन हेतु कहीं भी आवेदन नहीं करूंगा / करूंगी।
  3. यह है कि दिनांक तक में अविवाहित / विधुर/तलाकशुदा था/थी। (जो भी उचित हो लिखें)
  4. मैं यह शपथ पत्र अपने विवाह पंजीयन हेतु पूर्ण होश-हवास बिना नशे-पते, जोर जबरदस्ती दबाव के एवं स्वस्थ चित दिमाग से दे रहा/ रही हूँ।
हस्ताक्षर शपथग्रहिता

सत्यापित: मैं उपरोक्त शपथग्रहिता सत्यापित करता / करती हूँ कि शपथ पत्र की मद संख्या 1 से 4 सही एवं सत्य हैं इसमें कुछ भी नही छिपाया गया है अगर इसमें किसी प्रकार की भविष्य में असत्यता पायी जाती है तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा / रहूँगी। ईश्वर मेरा साक्षी हैं बमुकाम जयपुर।

दिनांकहस्ताक्षर सत्यापितकर्ता

शपथ पत्र (वर के पिता)

मैं पुत्रश्री आयु वर्ष जाति निवासी तहसील जिला बहल्फ बयान करता हूँ किः-

  1. मैं बहल्फ बयान करता हूँ कि मेरा पुत्र/पुत्री का विवाह श्री पुत्र/पुत्रीश्री जाति निवासी के साथ दिनांक को शहर ग्राम में अच्छी तरह से सम्पन्न हुआ था।
  2. मैं बहल्फ बयान करता हूँ कि मुझे पुत्र/पुत्री के विवाह पश्चात् उसके विवाह पंजीयन की आवश्यकता हैं। अतः यह शपथ पत्र मैं उसी के संदर्भ में दे रहा हूँ।
हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

तस्दीक: मैं बहल्फ बयान करता हूँ कि शपथ पत्र का समस्त मजमून मेरी निजी जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही व सच हैं। इसमें कुछ भी छिपाया नही गया हैं।

तस्दीक व मुकाम दिनांकहस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

शपथ पत्र (वधु के पिता)

मैं पुत्रश्री आयु वर्ष जाति निवासी तहसील जिला बहल्फ बयान करता हूँ किः-

  1. मैं बहल्फ बयान करता हूँ कि मेरा पुत्र/पुत्री का विवाह श्री पुत्र/पुत्रीश्री जाति निवासी के साथ दिनांक को शहर ग्राम में अच्छी तरह से सम्पन्न हुआ था।
  2. मैं बहल्फ बयान करता हूँ कि मुझे पुत्र/पुत्री के विवाह पश्चात् उसके विवाह पंजीयन की आवश्यकता हैं। अतः यह शपथ पत्र मैं उसी के संदर्भ में दे रहा हूँ।
हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

तस्दीक: मैं बहल्फ बयान करता हूँ कि शपथ पत्र का समस्त मजमून मेरी निजी जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही व सच हैं। इसमें कुछ भी छिपाया नही गया हैं।

तस्दीक व मुकाम दिनांकहस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

विवाह की पुष्टि हेतु शपथ पत्र (गवाह 1)

मैं पुत्र/पुत्रश्री उम्र जाति निवासी (पूर्णपता) शपथपूर्वक बयान करता/करती हूँ किः-

  1. यह है कि श्री पुत्र श्री स्थाई निवासी (पूर्ण पता) का विवाह श्रीमति पुत्रश्री निवासी (पूर्ण पता पत्नि के पिता का) पुरोहित/पादरी/काजी द्वारा विवाह स्थल जिला राज्य में दिनांक को सम्पन्न करवाया गया था।

    (A) इनका विवाह उपरोक्तानुसार सम्पन्न हुआ है विवाह मे मैं स्वयं उपस्थित था जिसका मैं चश्मदीद गवाह हूँ। विवाह स्थल आपके क्षेत्रााधिकार में आता हैं। अतः इनका विवाह पंजीयन किया जावें।

    अथवा

    (B) इनका विवाह उपरोक्तानुसार सम्पन्न हुआ है विवाह मे मैं स्वयं उपस्थित था जिसका मैं चश्मदीद गवाह हूँ। आवेदन के समय उपरोक्त वैवाहिक दम्पत्ति निवास स्थान (पूर्ण पता) पर निवास कर रहे हैं। इसकी मुझें जानकारी हैं एवं निवास स्थान आपके क्षेत्राधिकार में आता है अतः इनका विवाह पंजीयन किया जावें।

  2. मैं यह शपथ पत्र पूर्ण होश हवास बिना किसी नशे-पते, जोर दबरस्ती, दबाव के एवं स्वथ्य चित दिमाग से दे रहा/रही हूँ।
हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

सत्यापित: मैं उपरोक्त शपथग्रहिता सत्यापित करता हूँ कि उक्त शपथ पत्र समस्त तथ्य मेरी निजी जानकारी मे सही एवं दुरूस्त है इसमें कुछ भी असत्य अंकित नहीं हैं। अगर इसमें किसी प्रकार की भविष्य में असत्यता पाजी जाती है तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूंगा। ईश्वर मेरा साक्षी हैं। मुकाम जयपुर, दिनांक

विवाह की पुष्टि हेतु शपथ पत्र (गवाह 2)

मैं पुत्र/पुत्रश्री उम्र जाति निवासी (पूर्णपता) शपथपूर्वक बयान करता/करती हूँ किः-

  1. यह है कि श्री पुत्र श्री स्थाई निवासी (पूर्ण पता) का विवाह श्रीमति पुत्रश्री निवासी (पूर्ण पता पत्नि के पिता का) पुरोहित/पादरी/काजी द्वारा विवाह स्थल जिला राज्य में दिनांक को सम्पन्न करवाया गया था।

    (A) इनका विवाह उपरोक्तानुसार सम्पन्न हुआ है विवाह मे मैं स्वयं उपस्थित था जिसका मैं चश्मदीद गवाह हूँ। विवाह स्थल आपके क्षेत्रााधिकार में आता हैं। अतः इनका विवाह पंजीयन किया जावें।

    अथवा

    (B) इनका विवाह उपरोक्तानुसार सम्पन्न हुआ है विवाह मे मैं स्वयं उपस्थित था जिसका मैं चश्मदीद गवाह हूँ। आवेदन के समय उपरोक्त वैवाहिक दम्पत्ति निवास स्थान (पूर्ण पता) पर निवास कर रहे हैं। इसकी मुझें जानकारी हैं एवं निवास स्थान आपके क्षेत्राधिकार में आता है अतः इनका विवाह पंजीयन किया जावें।

  2. मैं यह शपथ पत्र पूर्ण होश हवास बिना किसी नशे-पते, जोर दबरस्ती, दबाव के एवं स्वथ्य चित दिमाग से दे रहा/रही हूँ।
हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

सत्यापित: मैं उपरोक्त शपथग्रहिता सत्यापित करता हूँ कि उक्त शपथ पत्र समस्त तथ्य मेरी निजी जानकारी मे सही एवं दुरूस्त है इसमें कुछ भी असत्य अंकित नहीं हैं। अगर इसमें किसी प्रकार की भविष्य में असत्यता पाजी जाती है तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूंगा। ईश्वर मेरा साक्षी हैं। मुकाम जयपुर, दिनांक

शपथ-पत्र (पंडित/काजी/पादरी के द्वारा)

मैं पुत्र श्री उम्र वर्ष जाति निवास तहसील जिला राज्य बहल्फ बयान करता हूँ किः-

(1) मैं बहल्फ बयान करत हूँ कि श्री / श्रीमति पुत्र/पुत्रीश्री जाति निवासी को मैं अच्छी तरह से जानता हूँ। श्री / श्रीमति का विवाह / निकाह श्री / श्रीमति पुत्र/पुत्री निवासी के साथ दिनांक को हिन्दू/ इस्लाम/ ईसाई धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार ग्राम / शहर में धूमधाम से सम्पन्न हुआ था। इस विवाह में मैने पंडित/काजी / पादरी का कार्य किया एवं श्री / श्रीमति का विवाह श्री / श्रीमति के साथ सम्पन्न कराया था इस विवाह मै मेने ही इनके फेरे कराये थें / इनका निकाह कराया था।

हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता

तस्दीक: मैं बहल्फ तस्दीक करता हूँ कि शपथ पत्र का समस्त मजमून मेरी निजी जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही व सत्य हैं। इसमें कुछ भी छिपाया नही गया हैं।

तस्दीक व मुकाम दिनांक हस्ताक्षर शपथ ग्रहिता