मानदेय सेवा पद हेतु आवेदन पत्र (परिशिष्ट 'अ')
पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं
9. वर्ग
10. वैवाहिक स्थिति
12. शैक्षणिक योग्यता का विवरण
क्र. सं.उत्तीर्ण कक्षा / कोर्सवर्षविद्यालय/बोर्ड/विश्वविद्यालय का नाम
18वीं
2सैकण्डरी
3हाई सैकण्डरी
4NTT / DPSE
5स्नातक
6स्नातकोत्तर
7RS-CIT / PGDCA
8ANM / GNM / Ayurved Nursing
9अन्य
14/15. अन्य योग्यता
संलग्न दस्तावेज (सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न करें)
क्र. सं.योग्यता / दस्तावेजहाँ/नहींसंलग्नक पृष्ठ संख्या
1अधिकतम शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी अंकतालिका/प्रमाण-पत्र
2नर्सरी टीचर टेनिंग (NTT) योग्यता सम्बन्धी अंकतालिका / प्रमाण-पत्र
3सैकेण्डरी की अंकतालिका/ प्रमाण-पत्र
4स्थानीय निवासी होने का प्रमाण-पत्र (मतदाता पहचान-पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड)
5विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र
6जाति प्रमाण-पत्र (SC/ST/OBC)
7आदिम व घुमन्तु जाति का प्रमाण-पत्र
8दिव्यांग जन का प्रमाण-पत्र
9जीएनएम/आयुर्वेद नर्सिंग/एएनएम का प्रमाण-पत्र
10RSCIT / PGDCA प्रमाण-पत्र
11कार्यानुभव प्रमाण-पत्र
12बी पी एल कार्ड (केन्द्र सूची अनुसार)
13NFSA/अन्त्योदय कार्ड
14विधवा / परित्यकता/ तलाकशुदा का प्रमाण-पत्र
15अन्य
घोषणा

1. मैं शपथपूर्वक घोषणा करती हूँ कि आवेदन पत्र में दी गई जानकारी/सूचनाएं मेरी जानकारी अनुसार सत्य एवं पूर्ण हैं। मैंने कोई सूचना नहीं छिपाई है। यह जानकारी/सूचनाएं असत्य अथवा अप्रामाणिक पाये जाने पर मेरा आवेदन निरस्त होने पर मैं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी रहूँगी।

2. मुझे विदित है कि आवेदित पद पूर्णतः मानदेय आधारित, अस्थायी एवं स्वैच्छिक सेवा भावना से कार्य करने का पद है।

3. मैं यह भी घोषणा करती हूँ कि मेरे घर में शौचालय है, जिसका नियमित उपयोग किया जाता है।

4. मेरे द्वारा आवेदन-पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर दिये है। आवेदन के बाद किसी भी दस्तावेज को संलग्न करने हेतु अनुरोध नही करूंगी।

5. (लागू होने पर भरें) मेरे पति की मृत्यु दिनांक को हो चुकी है / मैं दिनांक से तलाकशुदा हूँ / मैं दिनांक से परित्यकता हूँ तथा मैने पुनर्विवाह नही किया है।

दिनांक:

आवेदन पत्र प्राप्ति की रसीद (कार्यालय उपयोग हेतु)

श्रीमती पत्नी श्री निवासी से आँगनबाडी केन्द्र के लिए मानदेय सेवा पद हेतु आवेदन पत्र मय निम्नलिखित संलग्नों सहित प्राप्त किया गया।


दिनांक:

चयन हेतु वांछित पात्रता की शर्तें

  1. स्थानीय निवासी होना: ग्रामीण क्षेत्र में आवेदिका उसी राजस्व ग्राम की निवासी होनी चाहिए। शहरी क्षेत्र में आवेदिका उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। साथिन पद के लिए महिला संबंधित ग्राम पंचायत की निवासी होनी चाहिए।
  2. शौचालय: आवेदनकर्ता महिला के घर में शौचालय होने एवं उसका नियमित उपयोग किये जाने संबंधी घोषणा अनिवार्य है।
  3. निवास प्रमाण: मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, जन आधार कार्ड, आधार कार्ड में से कोई दो वांछनीय है। विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला ससुराल व मायके दोनों स्थानों के लिए स्थानीय निवासी मानी जा सकेगी।
  4. दूरी: मानदेय कर्मी के निवास की दूरी आंगनबाडी केन्द्र से शहरी क्षेत्र मे 5 कि.मी., ग्रामीण क्षेत्र मे 3 कि.मी. व जन जातीय क्षेत्रों मे 1.5 कि.मी. से अधिक नही होनी चाहिए।
  5. वैवाहिक स्थिति: आंगनबाड़ीकर्मी पद हेतु महिला का विवाहित होना आवश्यक है। साथिन के पद हेतु महिला का विवाहित होना आवश्यक नही है।
  6. शैक्षणिक योग्यता: आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी हेतु न्यूनतम बारहवीं उत्तीर्ण। साथिन व सहायिका हेतु न्यूनतम दसवीं उत्तीर्ण।
  7. आयु: न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष। अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता एवं विशेष योग्यजन के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी।
  8. श्रेणीवार आरक्षण: जिन केन्द्रों में जनसंख्या का 50% से अधिक SC/ST/अल्पसंख्यक वर्ग का है, उन केन्द्रों हेतु अनिवार्यतः उसी वर्ग की महिला का चयन किया जाएगा।
  9. शैक्षणिक योग्यता में शिथिलता: बाडमेर, जैसलमेर, जालौर, प्रतापगढ, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बांरा जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित योग्यता की महिला नहीं मिलने पर कार्यकर्ता/आशा सहयोगिनी हेतु 10वीं पास एवं साथिन/सहायिका हेतु 8वीं पास महिला का चयन किया जा सकता है।

चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र (परिशिष्ट 'ब')

(आंगनबाडी कार्यकर्ता, मिनी कार्यकर्ता, शिशुपालना गृह कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी के लिए)

क्र.सं.मापदण्डविस्तृत विवरणअंक भार (पूर्णांक)प्राप्तांक
1शैक्षणिक योग्यताविज्ञान मे जीव विज्ञान या पोषण विज्ञान वर्ग से स्नातक या स्नातकोत्तर3
स्नातकोत्तर2
स्नातक या समकक्ष योग्यता1
12वीं पास या समकक्ष योग्यता0
NCTE मान्यता प्राप्त NTT/DPSE डिप्लोमा / B.Ed.2
2श्रेणीअनुसूचित जाति/जनजाति3
पिछडा वर्ग / अल्पसंख्यक / EWS2
सामान्य1
गति आधारित दिव्यांगजन2
3विशेष योग्यताजी.एन.एम. / आयुर्वेद नर्सिंग / ANM4
RSCIT/PGDCA1
4कार्यानुभव1 वर्ष का कार्यानुभव4
5NFSA/BPLNFSA/अन्त्योदय/बीपीएल कार्ड1
6विधवा / तलाकशुदाविधवा3
तलाकशुदा / परित्यकता2
कुल26

चयन हेतु मूल्यांकन प्रपत्र

(आंगनबाड़ी सहायिका के लिए)

क्र.सं.मापदण्डविस्तृत विवरणअंक भार (पूर्णांक)प्राप्तांक
1शैक्षणिक योग्यता12वीं पास या समकक्ष योग्यता2
10 वीं पास या समकक्ष योग्यता0
2श्रेणीअनुसूचित जाति/जनजाति3
पिछडा वर्ग / अल्पसंख्यक / EWS2
सामान्य1
गति आधारित दिव्यांगजन2
3कार्यानुभव1 वर्ष का कार्यानुभव4
4NFSA/BPLNFSA/अन्त्योदय/बीपीएल कार्ड1
5विधवा / तलाकशुदाविधवा5
तलाकशुदा / परित्यकता3
कुल20