Hindi Auto-Translate:
Type in English and press Space to convert to Hindi.
(Example: "Jaipur" -> "जयपुर")
S.R. NO. - DATE -
आय का घोषणा पत्र
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए (परिशिष्ठ - आई)
(बेरोजगार प्रार्थी द्वारा परिवार की आय की घोषणा स्वयं की जायेगी)
आवेदक की नवीनतम फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाएं (स्टेपल नहीं करें) तथा उसे अभिशंषा करने वाले उत्तरदायी व्यक्ति से सत्यापित Attested करावे
1 प्रार्थी का नाम:
2 पिता का नाम श्री:
3 निवास का पूर्ण पता:
4 गांव / शहर: तहसील: जिला:
5 जन्म दिनांक: जन्म स्थान: उम्र:
6 लिंग: पुरूष / महिला      वैवाहिक स्थिति: विवाहित/अविवाहित
7 धर्म: जाति: उपजाति:
8 क्या आप राजस्थान के मूल निवासी हैं? हाँ / नहीं
9 क्या आप आयकर दाता हैं? हाँ / नहीं
10 मोबाईल नम्बर: 11 पैन कार्ड: 12 टिन नम्बर:

13 परिवार के सदस्यों व उनकी वार्षिक आय का विवरण:

क्र.संसदस्य का नामउम्रप्रार्थी से सम्बन्धव्यवसाय की प्रकृतिवार्षिक आय
1
2
3
4
5
6
7 अन्य स्त्रोत से आय (मकान किराया, ब्याज, पेंशन आदि)
परिवार की कुल वार्षिक आय
प्रमाणीकरण (हस्ताक्षर मय मोहर नोटेरी पब्लिक / तहसीलदार)
परिशिष्ठ - के
उत्तरदायी व्यक्तियों के साक्ष्य प्रमाण पत्र

(i) गवाह 1:

मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग का नाम पद पर कार्यरत हूँ एवं शपथ पूर्वक बयान करता / करती हूँ कि प्रार्थी / प्रार्थिया निवासी को भली प्रकार जानता / जानती हूँ। इनकी पारिवारिक वार्षिक आय रूपये है, इसके अलावा इनके पास आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है।

___________________________
(हस्ताक्षर / उत्तरदायी गवाह मय मुहर)

(ii) गवाह 2:

मैं पुत्र/पुत्री श्री निवासी विभाग का नाम पद पर कार्यरत हूँ एवं शपथ पूर्वक बयान करता / करती हूँ कि प्रार्थी / प्रार्थिया निवासी को भली प्रकार जानता / जानती हूँ। इनकी पारिवारिक वार्षिक आय रूपये है, इसके अलावा इनके पास आय का कोई अन्य स्त्रोत नहीं है।

___________________________
(हस्ताक्षर / उत्तरदायी गवाह मय मुहर)
(उत्तरदायी व्यक्ति यथा संसद सदस्य / विधानसभा सदस्य / राजपत्रित अधिकारी / जिला प्रमुख / प्रधान / ग्राम सेवक / पटवारी / हेडमास्टर / चिकित्सक / बीडीओ आदि)
Annexure-1

The written declaration as given hereunder will be included at the end of the application form for getting Unemployment Allowance:

I Son/Daughter/Wife of Shri Age(date of birth) resident of District Rajasthan, hereby declare that the information given above and in the enclosed documents is true to the best of my knowledge and belief and nothing has been concealed therein. I am well aware of the fact that if the information given by me is proved false/not true, I will have to face the punishment as per the law. Also, all the benefits availed by me shall be summarily withdrawn.
Affix recent photograph of the applicant with signature


__________________________
Signature of applicant
प्रार्थी द्वारा योजना की शर्तों को पूर्ण करने संबंधी स्व-घोषणा
मैं पुत्र श्री घोषणा करता हूँ/करती हूँ :-

(i) वे बेरोजगार इन्जीनियर्स जो बगैर निविदा आमंत्रित किये जाने की योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, पात्र नहीं हैं।

(ii) इस प्रकार के बेरोजगार जो स्नातक उपाधि के पश्चात् भी अपनी शिक्षा निरन्तर रख रहें हैं।

(iii) जो किसी अन्य रोजगार योजना जैसे कि PMGSY & MNREGA के तहत लाभ प्राप्त कर रहें हैं।

(iv) ऐसे बेरोजगार स्नातक जिसकी पारिवारिक वार्षिक आय दो लाख रूपये से अधिक हो।

(v) पूर्व में अक्षत योजना 2007, 2009 या 2012 में लाभ प्राप्त कर चुके आशार्थी।

(vi) जिनको किसी सरकारी विभाग या संस्था द्वारा पदच्युत कर दिया गया हो।

(vii) जिनके विरूद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज हो।

(viii) जो सरकारी/ निजी क्षेत्र में सेवारत हो या जिनका स्वयं का रोजगार हो।

(ix) जो केन्द्र या राज्य सरकार की किसी भी अन्य योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त कर रहे हो।

(x) मेरे परिवार में मेरे सहित अधिकतम 2 पात्र व्यक्तियों ने ही योजना का लाभ लिया है।

उपरोक्त स्व-घोषणा पत्र के बिन्दु संख्या (i) से (x) तक मुझ पर लागू नहीं होते तथा मैं योजनानुसार अपात्र नहीं हूँ। यदि उपरोक्त घोषणा पत्र बाद में झूठा साबित हुआ तो मैं विधिक कार्यवाही हेतु जिम्मेदार रहूँगा/ रहूँगी।


__________________________
प्रार्थी के हस्ताक्षर एवं नाम