सेवामें,
श्रीमान अधिशाषी अधिकारी महोदय,
नगर पालिका, रावतसर

विषय :- जल/विद्युत का कनैक्शन करवाने हेतु मुलभुत सुविधा प्रमाण पत्र जारी करने बाबत।

महोदय,

उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हैं कि मेरा आवास / व्यवसाय मेरे स्वय का निर्मित भुखण्ड जो पट्टशुदा/कब्जेशुदा वार्ड नं. में स्थित हैं। मैं वर्षों से निवास कर रहा हूं। बतौर सबुत निम्न दस्तावेज संलग्न हैं, जिनका विवरण निम्न प्रकार से हैं-

संलग्न दस्तावेज़
1. वर्ष कं. सं.   2. वर्ष कं. सं.
वर्ष क्रमांक
उत्तर
पश्चिम
भुखण्ड का आसा पासा
पूर्व
दक्षिण
वार्ड पार्षद की तस्दीक

प्रमाणित किया जाता हैं कि श्री / श्रीमति पुत्र/पत्नि ने जल / विद्युत के लिए प्रार्थना पत्र दिया हैं इसको मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। उक्त व्यक्ति वर्ष से इस भुखण्ड में मकान बनाकर निवास कर रहा हैं। यह अतिक्रमण नहीं हैं व पुराना हैं। एनओसी दिया जाना जनहीत में उचित होगा।

लिपिकीय रिर्पोट

श्रीमान जी, उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन हैं कि श्री/श्रीमति पुत्र/पत्नि आवेदक द्वारा वार्ड संख्या में जल/विद्युत कनेक्शन हेतु मुलभूत सुविधा प्रमाण पत्र चाहा गया हैं। आवेदक द्वारा निम्न दस्तावेज संलग्न किये गये हैं:-

उक्तानुसार संलग्न किये गये दस्तावेजों के अनुसार उक्त भुखण्ड जो वार्ड संख्या रावतसर में पट्टशुदा/कब्जेशुदा वर्ष से काबिज हैं। भुमि के स्वामित्व व मौका रिर्पोट पालिका के कनिष्ट अभियन्ता से ली जानी उचित होगी।

कनिष्ट अभियन्ता की रिर्पोट

श्रीमान जी, उपरोक्त विषयान्तर्गत श्री / श्रीमति पुत्र/पत्नि आवेदक द्वारा वार्ड संख्या में जल/विद्युत कनेक्शन हेतु मुलभूत सुविधा प्रमाण पत्र चाहा गया हैं।

आवेदक की भुमि प्लानिंग क्षेत्र में हैं। भुखण्ड के उपर एचटी लाईन हैं। सम्बन्धित व्यक्ति का भुखण्ड प्रतिबंधित भुमि में हैं। प्रार्थी का मौके पर आवास हैं एंव भुखण्ड का आसा पासा हैं।

अतः मुलभूत सुविधा प्रमाण पत्र दिये जाने पर निम्न प्रकार से रोड कटिंग होगी:

इस प्रकार जल/विद्युत कनेक्शन देने हेतु कुल रूपये /- रोड़ कटिंग के जमा करवाने होंगे। रिर्पोट आगामि कार्यवाही हेतु प्रस्तुत हैं।

लिपिकीय रिपॉट (अंतिम)

श्रीमान जी, उपरोक्त विषयान्तर्गत श्री/श्रीमति पुत्र/पत्नि का भुखण्ड प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार वर्ष से काबिज हैं। अतः कनिष्ट अभियन्ता की रिर्पोट मुताबिक रू. /- एंव मूलभूत प्रमाण पत्र शुल्क रू. /- कुल /- जमा कर प्रमाण दिया जाना उचित होगा। रिर्पोट आदेशार्थ एंव अवलोकनार्थ प्रस्तुत हैं।

अधिशाषी अधिकारी
नगरपालिका रावतसर

अध्यक्ष
नगरपालिका रावतसर