उधान विभाग से राष्ट्रीय सूक्ष्म सिंचाई मिशन के तहत अनुदान हेतू आवेदन-पत्र

Application for Grant under National Mission on Micro Irrigation from Horticulture Department

सेवामें,
श्रीमान् सहायक निदेशक (उधान), सवाई माधोपुर

विषयः- माईक्रो इरीगेशन योजना के अन्तर्गत बूंद-बूंद सिंचाई व फब्बारा संयंत्र स्थापित करने पर अनुदान प्राप्त करने के क्रम में।

Personal & Land Details
System & Water Source Details
Bank Account Details

फव्वारा संयत्रं भौतिक सत्यापन रिपोर्ट (Annexure-B)

Physical Verification Report for Sprinkler System

प्रमाणित किया जाता हैं कि वर्ष में कृषक श्री / श्रीमति पुत्र/पत्नि श्री ग्राम पं०स० तहसील जिला के खेत पर मेरे द्वारा फव्वारा संयत्रं का भौतिक सत्यापन किया गया जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:-

Verifier & System Details
Component Checklist
क्र.स.अवयव का नाम / Component Nameमात्रा / संख्या (Qty)आई.एस. मार्क / बैच नम्बर
1QCPE Pipe (6m)
2QCPE Pipe (3m)
3Allumunium Pipe (3m)
4नॉजल / Nozzle
5कपलर के साथ फुट बटन एसेम्बली
6राईजर पाईप / Riser Pipe 20MM X 75CM
7कपलर के साथ बैंड / Bend with Coupler
8पम्प जोडने वाल कपलर / PCN
9टी कपलर सहित / T Coupler
10एण्ड पम्प / End Pump
Verification Summary

लधु, सीमान्त, सामान्य, प्रमाण पत्र/सिंचाई प्रमाण पत्र / जाति का प्रमाण

Certificate (Small, Marginal, General / Irrigation / Caste)

राजस्व रिकार्ड के आधार प्रमाणित किया जाता है कि कृषक श्री पुत्र/पत्नि जाति ग्राम तहसील का निवासी हैं। जो कि कृषक की श्रेणी में आता हैं।

Irrigation & Land Details

(i) उक्त कृषक का खसरा नम्बर पर कुओं/ नलकूप/फार्मपौण्ड स्थित हैं।

या / OR

(ii) कृषक के पडौसी श्री पुत्र श्री के खसरा नम्बर में कुओं/ नलकूप / फार्मपौण्ड स्थित हैं, जिसके द्वारा आवेदक कृषक की खसरा नम्बर की भूमि रकबा हेक्टर सिंचिंत होती हैं।


कृषक के पास कुल भूमि हेक्टर हैं एवं उक्त कृषक (लधु/सीमान्त/सामान्य) कृषक की श्रेणी में आता हैं।

हस्ताक्षर पटवारी मय दिनांक (मय सील)
Signature of Patwari with Date (with Seal)

प्रति हस्ताक्षर तहसीलदार (मय सील)
Countersign Tehsildar (with Seal)