प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की पात्रता संबंधी जांच रिपोर्ट
(लाभार्थी आवेदक के नवीन रजिस्ट्रेशन/अपात्र से पात्र कराये जाने हेतु)
(वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट संलग्न करें)
8- कृषक द्वारा धारित भूमि का विवरण:
ग्राम का नाम रकबा किस्म कृषक का हिस्सा कुल धारित रकबा
9- कृषक पीएम-किसान योजना में पात्रता रखता है/नही रखता?
10- कृषक गत कर निर्धारण वर्ष में आयकरदाता रहा है अथवा नहीं?
11- कृषक अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य निम्नलिखित में से किसी श्रेणी में आता है?
(अ)- पूर्व और वर्तमान मंत्री/राज्य मंत्री और लोक सभा/राज्य सभा/राज्य विधान सभाओं/राज्य विधान परिषद के पूर्व/वर्तमान सदस्य, नगर निगम के पूर्व और वर्तमान मेयर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
(ब)- केन्द्र/राज्य सरकार के सेवारत या सेवा निवृत अधिकारी/कर्मचारी, मंत्रालय/कार्यालय/विभाग और इसकी क्षेत्रीय इकाई केन्द्रीय या राज्य पीएसई और संबद्ध कार्यालय / सरकार के अधीन स्वायत्त संस्थान/स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप-डी कर्मचारियों को छोड़कर)।
(स)- सेवा निवृत पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन रु० 10000/- या अधिक (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी/ग्रुप-डी कर्मचारियों को छोड़कर)।
(द)- किसी भी संवैधानिक पद का पूर्व/वर्तमान धारक।
(य)- डॉक्टर/इंजीनियर/वकील/चार्टर्ड अकाउंटेंट/आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और अभ्यास करके अपना पेशा बता रहे हैं।
12- कृषक अथवा उसके परिवार का कोई सदस्य योजना में पूर्व से लाभार्थी है अथवा नहीं?
प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में कृषक की पात्रता संबंधी पूर्णतः जांच कर ली गई है। कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता रखता/रखती है। अतः कृषक को योजना का लाभ दिलाये जाने/अपात्र से पात्र घोषित कराया जाकर पोर्टल पर Inactive से Active कराये जाने की अभिशंषा की जाती है।




हस्ताक्षर पटवारी मय सील
नाम पटवार मण्डल: .....................



हस्ताक्षर (मू०अ०नि०)
नाम मू०अ०नि० वृत: .....................



हस्ताक्षर तहसीलदार (मू०अ०) मय सील
नाम तहसील: .....................