सूचना चाहने के लिए आवेदन का प्रारूप
(सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 धारा 6 (1) के अन्तर्गत)

प्रेषिति,
लोक सूचना अधिकारी / सहायक लोक सूचना अधिकारी,
कार्यालय:

3. सूचना की विशिष्टियां
4. फीस का सबूत
5. बी.पी.एल. विवरण

यदि आवेदक बी.पी.एल. परिवार से है तो दस रूपये की फीस देय नहीं है।

स्थान:
दिनांक:

आवेदक के हस्ताक्षर

प्रथम / द्वितीय अपील
(सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 धारा 19 के अन्तर्गत)

प्रेषिति,
कार्यालय:

7. अपीलार्थी का सत्यापन

मैं यह सत्यापित करता हूं कि अपील के अनुच्छेद एक से छ में वर्णित तथ्य मेरी जानकारी में पूर्णतया सत्य एवं सही है और मैने कुछ नहीं छिपाया है तथा इसी विषय पर मैने पूर्व में अपील नहीं की है।

स्थान:
दिनांक:
समय:

अपीलार्थी के हस्ताक्षर

  1. सूचना प्राप्ति हेतु आवेदन जो लोक सूचना अधिकारी को दिया है की प्रति।
  2. उस आदेश की अनुप्रामाणित सत्य प्रतिलिपि जिसके विरूध्द अपील की जा रही है। यदि द्वितीय अपील है तो प्रथम अपील की प्रति भी संलग्न की जावे।
  3. अपीलार्थी द्वारा अविलम्ब लिये गये और अपील में निर्देशित दस्तावेजों की प्रतिलिपियां।
  4. अपील में निर्दिष्ट किये गये दस्तावेजों की अनुक्रमणिका।

(अपील को दो प्रतियों में दी जावे)