योजना का नाम:

हिताधिकारी की पासपोर्ट साईज की फोटो चिपकाएं
व्यक्तिगत जानकारी
6. हिताधिकारी से संबंधित अन्य जानकारी

(6.7) हिताधिकारी / पुत्र/पुत्री/पत्नी के बैंक खाते का विवरण-

7. यदि पति-पत्नी दोनों हिताधिकारी हैं
आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि: _______________ हिताधिकारी के हस्ताक्षर /अंगूठा निशानी
लड़की की पासपोर्ट फोटो लगाएँ

शुभशक्ति योजना हेतु हिताधिकारी की घोषणा

मैं (हिताधिकारी का नाम) पुत्र / पुत्री / पत्नी (पिता/पति का नाम) घोषणा करता/करती हूँ कि मैं पिछले वर्षों से निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा/रही हूँ। वर्तमान में मैं/अन्तिम बार मैंने (नियोजक / ठेकेदार का नाम) के संस्थान (कार्य स्थल का पता) (ठेकेदार / नियोजक का पता) मोबाईल नं. निर्माण श्रमिक के रूप में दिनांक से तक कार्य कर रहा/रही हूँ / किया है।
मेरी पुत्री (पुत्री का नाम) जिसकी फोटो साथ में लगाई है, जिसकी जन्म तिथि है, वह कक्षा उत्तीर्ण है (प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करें) और अविवाहित है।

मैं शपथ पूर्वक घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा दिया गया समस्त विवरण सत्य है। यदि प्रस्तुत विवरण मिथ्या पाया जाता है तो मैं योजना में प्राप्त होने वाली राशि लौटाने के लिए बाध्य रहूंगा/ रहूंगी।

____________________
हस्ताक्षर या अंगूठा निशानी
(नाम हस्ताक्षरकर्ता)

शपथ पत्र

मैं पुत्र श्री निवासी व जिला श्री गंगानगर का हु मेरा हिताधिकारी पंजीयन क्रमांक संख्या दिनांक को पंजीकृत है!

  1. मे शपथ पूर्वक बयान करता हु की मेरी पुत्री का नाम है जिसकी जन्म दिनांक है।
  2. मे शपथ पूर्वक बयान करता हु की मेरी पुत्री अभी तक अविवाहित है वह शादी शुदा नहीं है।
  3. मे शपथ पूर्वक बयान करता हु मेने इस शुभ शक्ति योजना का लाभ पहले नहीं लिया है !
  4. मे शपथ पूर्वक बयान करता हु की हिताधिकारी का मकान खुद का है व उसमे शोचालय बना हुआ है !
  5. मे शपथ पूर्वक बयान करता हु मेरे द्वारा दिए गये कथन 1 ता 4 सत्य है ईश्वर मेरी मदद करे।
दिनाक:स्थान: श्री गंगानगरहस्ताक्षर

मैं पुत्र/पुत्री श्री आयु वर्ष, निवासी जिला राजस्थान, इस प्रकार यह जानकारी ऊपर और संलग्न दस्तावेज़ों में यह सच है! मेरे ज्ञान और विश्वास का सबसे अच्छा और इसमें कुछ भी छिपाया नहीं गया है! मैं इस तथ्य के बारे में अच्छी तरह जानता हूं कि अगर मेरे द्वारा दी गई सूचना गलत साबित हो रही है तो यह सत्य नहीं है! कानून के अनुसार मुझे सजा का सामना करना होगा! मेरे द्वारा प्राप्त सभी लाभों को संक्षेप में वापस ले लिया जाएगा!

हस्ताक्षर शपथग्रहित

श्रम कार्यालय शुभशक्ति बैंक खाता प्रमाणीकरण


बैंक की रिपोर्ट

प्रमाणित किया जाता है कि उक्त बैंक खाता संख्या सामान्य है एंव आज दिनांक को इस खाते में एक लाख रुपये तक कि राशि हस्तांतरित की जा सकती है।

____________________
हस्तक्षार व सील
बैंक शाखा

घोषणा-पत्र (अ) (नियोजक / सम्पत्ति मालिक द्वारा)

  1. मैं (नाम) पुत्र/पत्नी / पुत्री श्री उम्र वर्ष, निवासी (ग्राम पंचायत / वार्ड/ पंचायत समिति/नगर पालिका) जिला का रहने वाला हूँ। मेरे आधार नम्बर/भामाशाह नम्बर एवं मोबाईल नम्बर है।
  2. यह कि, मुझ घोषणाकर्ता ने वार्ड नम्बर ग्राम ग्राम पंचायत पंचायत समिति/नगर पालिका वार्ड नं. तहसील जिला में स्वयं के मकान/अन्य निर्माण कार्य करवाया है।
  3. मेरे द्वारा स्थानीय प्रशासन से अनुमति लिये जाने के उपरान्त उक्त निर्माण करवाया गया है। मेरे द्वारा कुल वर्ग फुट निर्माण कार्य दिनांक से के मध्य कराया गया जिसके निर्माण / नवीनीकरण में कुल अनुमानित रूपये की लागत आई है।
  4. यह कि मुझ घोषणाकर्ता के मकान पर श्री / श्रीमती पत्नी / पुत्र निवासी ने दिनांक से दिनांक तक कुल दिन बेलदार/मिस्त्री / का कार्य किया है।
  5. यह है कि उपरोक्त श्रमिक को बेलदारी / मिस्त्री का कार्य मेरे अधीन करने पर रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कार्य किया है एवं उक्त श्रमिक का मेरे द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है।
  6. यह कि मेरे द्वारा दिया गया उल्लेखित समस्त विवरण / निर्माण श्रमिक प्रमाणीकरण पूर्णतः सही है। प्रमाण-पत्र का विभागीय अधिकारियों द्वारा जांच/मौका निरीक्षण के दौरान फर्जी/असत्य पाये जाने की स्थिति में भारतीय दण्ड संहिता की धारा- 420 एवं अन्य प्रावधानों के अन्तर्गत मेरे विरूद्ध की गई कार्यवाही की मैं पूर्ण रूप से व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेता हूँ।
दिनांक: .....................
स्थान: .....................
.........................
हस्ताक्षर
(नियोजक / सम्पत्ति मालिक)
.........................
अंगूठे का निशान
(नियोजक / सम्पत्ति मालिक)