New Form 202
सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आज्ञा पत्र जारी करवाने बाबत्।
महोदय,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं प्रार्थी/प्रार्थिया को मेरे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आज्ञा पत्र की आवश्यकता है जिसका विवरण निम्नानुसार है-
(पडोसी/रिश्तेदार/अस्पताल आदि का पूर्ण विवरण)
(अस्पताल/घर का पता)
मैंने मेरे का आज दिनांक से पूर्व किसी भी स्थान पर रजिस्ट्रार के पास जन्म पंजीकरण नहीं करवाया गया है अब मुझे जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता है
अतः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने हेतु आज्ञा पत्र जारी करवाने का आदेश फरमावें।
भवदीय
जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969, (संशोधित) अधिनियम 2023 की धारा 13(2) व पठण्डीत बने राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000, (संशोधित) नियम 2025 के नियम 9 (2) के तहत कार्यपालक मजिस्ट्रेट में आदेश जारी कराने हेतु प्रस्तुत किये जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप (एक वर्ष पर प्रस्तुत करे)
(30 दिवस के बाद एवं एक वर्ष के भीतर जन्म की सूचना देने पर)
मैं पुत्र पुत्री पत्नी श्री वर्तमान आयु वर्ष निवासी () शपथ पूर्वक बयान करता/करती हूँ किः-
हस्ताक्षर शपथ ग्रहता/ग्रहिता या अंगूठा निशान
मैं उपरोक्त शपथ ग्रहता/ग्रहिता सत्यापित करता/करती हूँ कि शपथ पत्र में अंकित सभी तथ्य सत्य व सही है। मेरे द्वारा दिये गये शपथ पत्र में किसी भी प्रकार की असत्यता नही है। अगर भविष्य में असत्यता पाई जाती है तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा/रहूँगी। ईश्वर साक्षी है।
उपरोक्तानुसार आवेदक द्वारा दिये गये शपथ पत्र के विवरण एवं दस्तावेजों के आधार पर यह प्रमाणित किया जाता है कि उक्त हल्पफनामा में सपथ लिया गया है। जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969, (संशोधित) अधिनियम 2023 की धारा 13(2) एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000, (संशोधित) नियम 2025 के नियम 9 (2) के अन्तर्गत घटना की शुद्धता का सत्यापन कर स्थानीय रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु को यह प्रामाणित किया जाता है कि उक्त जन्म के विहित विलम्ब शुल्क रुपये 50/- लेकर रजिस्ट्रार/उप रजिस्ट्रार द्वारा दर्ज कर लिया जावें।
मेरे हस्ताक्षर व मुहर से आज दिनांक को जारी किया गया।
हस्ताक्षर जिला रजिस्ट्रार/ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी मय मुहर
New Form 2025
मैं पुत्रपुत्रीपत्नी उम्र वर्ष जाति निवासी तहसील जिला (राज.) वाला शपथ पूर्वक बयान करता/करती हूँ कि:-
हस्ताक्षर/अंगूठा
शपथ ग्रहता/ग्रहिता
मैं हल्फ से सत्यापित करता/करती हूँ कि उक्त शपथ पत्र की ईबारत मेरे निजी ज्ञान एवं विश्वास के अनुसार सही एवं सत्य है ईश्वर मेरी मदद करें।