सेवा में,
संयुक्त निदेशक,
पशुपालन विभाग,
जिला:
मैं बकरी विकास योजना सिरोही / मारवाड़ी/जखराना/जमनापुरी नस्ल का एक बीजू बकरा क्रय करने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त सहायता/अनुदान हेतु आवेदन करता करती हूँ। मेरे पास नस्ल की बकरिया है। (कम से कम 10 बकरी)
घोषणा : उपरोक्त कथन सत्य है। किसी भी प्रकार के असत्य वचन के लिए मैं स्वयं ज़िम्मेदार रहूँगा ।
आवेदनकर्ता के पास नस्ल की बकरिया हैं, जिनका भोतिक सत्यापन कर लिया गया है। मूल पत्र मय प्रमाणीकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित है।