कृषि विभाग द्वारा हस्त/ बैलचलित कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त हेतू आवेदन-पत्र

सेवा में,
श्रीमान उप निदेशक कृषि (विस्तार)
जिला परिषद सवाई माधोपुर (राज.)

विषय: मै कृषि विभाग द्वारा हस्त / बैलचलित कृषि यंत्र अनुदान पर प्राप्त करना चाहता/चाहती हूँ।

महोदय,
कृपया मुझे नियमानुसार अनंदान स्वीकृत करने की कृपा करें। मोबाईल नं.-

मै पुत्र/पत्नि श्री जाति ग्राम पंचायत पंचायत समिति तहसील जिला का निवासी हूँ। मैं अनुदान पर हस्तचलित कृषि यंत्र खरीदना चाहता हूँ।

कृषक द्वारा शपथ पत्र

मै शपथपूर्वक बयान करता हूं कि गत वर्षों में मेने हस्त / बैलचलित कृषि यंत्र पर अनुदान प्राप्त नही किया हैं तथा अब प्राप्त यंत्र / उपकरण को खुर्द-बुर्द बेचान नही करूंगा एवं कृषि हेतू उपयोग करूंगा। आवेदन पत्र में दी गई सूचना सत्य है। यदि कोई सूचना असत्य अथवा कृषि उपकरण खुर्द-बुर्द करता हूं तो कृषि विभाग मुझसे एक मुश्त राशि वसूलने तथा कार्यवाही के लिए स्वतंत्र होगा।

हस्ताक्षर कृषक

कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी की रिपोर्ट

उपरोक्त कृषक का विवरण सही है और में कृषक की पहचान से संतुष्ट हूं। कृषक ने मेरे समक्ष हस्ताक्षर / अंगुठा निशानी की हैं। उक्त कृषक कृषि विभाग के निर्देशानुसार हस्त/बैलचलित कृषि यंत्र प्राप्त करने योग्य हैं। अतः रूपये अनुदान राशि दिलवाये जाने की सिफारिश की जाती हैं।

हस्ताक्षर कृषि पर्यवेक्षक
मुख्यालय:
हस्ताक्षर सहायक कृषि अधिकारी मय दिनांक
मुख्यालय:

भौतिक सत्यापन रिपोर्ट

प्रमाणित किया जाता है कि कृषक श्री द्वारा हस्त / बैलचलित कृषि यंत्र वजन (KG) का माप दण्डानुसार क्रय कर लिया है।

हस्ताक्षर कृषि पर्यवेक्षक
मुख्यालय:
हस्ताक्षर सहायक कृषि अधिकारी मय दिनांक
मुख्यालय: