प्रपत्र-ब आवेदन संख्या/दिनांक:

राजस्थान सरकार

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग

एपीएल/स्टेट बीपीएल/बीपीएल/अन्त्योदय राशन कार्ड में जारी यूनिटों में संशोधन, पता परिवर्तन एवं डुप्लीकेट राशन कार्ड बनाये जाने का आवेदन फार्म
1. सामान्य विवरण-'*' चिन्हित सूचना आवश्यक रूप से भरी जानी है।
फोटो आवेदक
(मुखिया)

...................................
आवेदक के हस्ताक्षर

2. डुप्लीकेट राशन कार्ड हेतु

मेरा उक्त राशनकार्ड उचित मूल्य दुकान सं. नाम दुकानदार का था जो विरूपित हो/गुम / फट गया है। अतः डुप्लीकेट जारी करें। खोये हुए राशन कार्ड की फोटो प्रति/कटा-फटा राशन कार्ड संलग्न है। खोया हुआ राशन कार्ड मिलने पर मैं उसका दुरुपयोग नहीं करूंगा / करूंगी। मैंने राशन कार्ड खोने की सूचना भी सम्बन्धित उचित मूल्य दुकानदार को दे दी है।

3. पता परिवर्तन हेतु

मैं निवास स्थान बदलने के कारण राशन कार्ड में दर्ज पता परिवर्तन हेतु आवेदन करता/करती हूँ। कृपया निम्नानुसार मेरे राशन कार्ड में दर्ज पता परिवर्तित करें-

बिन्दु 3 में जिस मकान का पता दिया है वह मेरी निजी सम्पत्ति / कच्ची बस्ती सर्वे युक्त सम्पत्ति है / मैं किराये के मकान में निवास करता/करती हूँ। या राजस्थान राज्य से बाहर निवास करने के कारण समर्पण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन करता/करती हूँ।

4. नाम सम्मिलित करने हेतु
क्र. सं.नाममाता का नामपिता का नामजीवन साथी का नामलिंगजन्म दिनांकमुखिया से संबंधUID/आधारविकलांगविधवा/परित्यक्ता
1.
2.
3.
5. नाम घटाने / समर्पण प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु
क्र. सं.नामलिंगमुखिया से संबंधघटाने का कारणसमर्पण प्रमाण-पत्र कहाँ के लिए जारी करना है
1.
2.
3.
...................................
हस्ताक्षर आवेदक
6. राशन कार्ड की विशिष्टियों की त्रुटियों में परिवर्धन / संशोधन

उदाहरणार्थ वर्तनी शुद्धि, पिता/माता का नाम, पता, गैस कनेक्शन सम्बन्धी विशिष्टियां... (etc.)

परिवर्धन / संशोधन का संक्षिप्त विवरण -
7. घोषणायें (जो बिन्दु लागू नहीं हो उसे काट देवें)
  1. (क) मेरा आयकर विभाग का पेन क्रमांक है। मेरे राशन कार्ड में "मैं आयकर दाता हूँ/नहीं हूँ" अंकित है जिसके स्थान पर लिखा जावे क्योंकि मैं आयकर दाता हूँ/नहीं हूँ।
  2. (ख) मेरे राशन कार्ड में गैस कनेक्शन नं. गैस एजेन्सी डीबीसी / एसबीसी अंकित है जिसके स्थान पर गैस कनेक्शन नं. गैस एजेन्सी डीबीसी / एसबीसी अंकित किया जावे या मेरे पास गैस कनेक्शन नहीं है अतः मेरे राशन कार्ड में गैस कनेक्शन सम्बन्धित प्रविष्टी हटाई जावे।
  3. (ग) मेरा नाम बीपीएल/स्टेट बीपीएल चयन सूची वर्ष क्रमांक वार्ड में / अन्त्योदय सूची वर्ष क्रमांक वार्ड में है किन्तु मुझे श्रेणी का राशन कार्ड जारी कर दिया है अतः राशन कार्ड संलग्न कर निवेदन है कि मुझे श्रेणी का राशन कार्ड जारी किया जावे।
  4. (घ) इस प्रपत्र के बिन्दु 4 में वर्णित सदस्यों का नाम पहले से किसी भी अन्य प्रचलित राशनकार्ड में नहीं है...
  5. (ङ) इस प्रपत्र के बिन्दु 3 में जिस मकान का पता दिया है वह मेरी निजी सम्पत्ति है/मैं किराये के मकान में निवास करता हूँ।
  6. (च) इस प्रपत्र के बिन्दु 5 में श्री / श्रीमती / सुश्री का नाम विवाह/मृत्यु/तलाक /परित्यक्ता/स्थानान्तरण/अलग निवास/अलग रसोई होने के कारण घटाने के लिए आवेदन किया गया है।
  7. (छ) इस प्रपत्र के बिन्दु 6 के क्रम में मेरे द्वारा मूल राशन कार्ड में मेरे द्वारा अशुद्धि/वांछित परिवर्धनीय विशिष्टि पर गोला कर शुद्ध वर्तनी / परिवर्धित विशिष्टि अंकित की गयी है जिसे मेरे राशन कार्ड में शुद्ध किया जावे।
  8. (ज) मैं और मेरा परिवार राशन कार्ड का उपयोग राशन वस्तुएं प्राप्त करने के अलावा किसी अन्य कार्य हेतु नहीं करेगा।
  9. (झ) मुझे पता है कि राशनकार्ड सरकार की सम्पत्ति है...
  10. (ञ) इस प्रपत्र के बिन्दु 1 से 7 में दी गई समस्त जानकारी सत्य है तथा कोई भी तथ्य छुपाया नहीं गया है।
स्थान :
दिनांक :
...................................
हस्ताक्षर आवेदक
सत्यापन

इस प्रपत्र के बिन्दु 3 में दिए गए मकान के पते पर श्री/श्रीमती/सुश्री पुत्र/पुत्री/पत्नी श्री परिवार सहित अवधि से निवास कर रहे हैं। यह मकान मेरी निजी सम्पत्ति है। (बिन्दु 3 लागू होने पर ही सत्यापन कराया जाना है)

...................................
हस्ताक्षर मकान मालिक
कार्यालय/कियोस्क द्वारा कार्यवाही - चैक लिस्ट