शौचालय प्रमाण-पत्र

नाम पिता / पति श्री जाति निवासी ग्राम पंचायत तहसिल जिला का निवासी है।

मैं सत्य निष्ठा से घोषणा करता / करती हूँ कि

  1. मेरे घर में कार्यशील स्वच्छ है इसमें जलबन्द्ध (वाटर सील्ड) शौचालय प्रणाली व्यवस्था है।
  2. मेरे परिवार का कोई भी सदस्य खुले में शौच के लिए नही जाता है।
  3. मैं भविष्य में सुनिश्चित करूंगा / करूंगी कि मेरे परिवार का कोई सदस्य खुले में शौच नहीं करे।
  4. मैं राजस्थान को खुले में शौच से मुक्त करने में अपना सक्रिय सहयोग करूंगा / करूंगी ।
दिनांक:
हस्ताक्षर शपथग्रहिता

सत्यापन

मैं यह सत्यापित करता / करती हूँ कि उक्त तथ्य मेरी जानकारी एवं विश्वास के अनुसार सही एवं सत्य है। मैने इसमें कोई तथ्य नहीं छिपाया है।

सरंपच हस्ताक्षर मय सिल
ग्राम पंचायत
ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव हस्ताक्षर मय सिल
ग्राम पंचायत